आयकर विभाग ने चार वर्षों में 5,095 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कीं

sdfgtyhn

नयी दिल्ली,  आयकर विभाग ने वर्ष 2022-23 तक चार वर्षों के दौरान 2,980 समूहों पर तलाशी और जब्ती की कार्रवाई के माध्यम से 5,095.45 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

चौधरी द्वारा लोकसभा के समक्ष रखे गए ब्यौरे के अनुसार, वर्ष 2019-20 में कुल 984 समूहों के खिलाफ तलाशी की गई और जब्त की गई संपत्ति का मूल्य 1,289 करोड़ रुपये था। इस वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 365 अभियोजन चलाये गये।

वर्ष 2020-21 में 569 समूहों के खिलाफ तलाशी की कार्रवाई की गई, जिसमें 881 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

इसी तरह, वर्ष 2021-22 में 686 समूहों के खिलाफ तलाशी की कार्रवाई की गई और 1,159.59 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

वर्ष 2022-23 में 741 समूहों के खिलाफ तलाशी की कार्रवाई की गई गई और 1765.56 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।