रेड लेक (अमेरिका), अमेरिका के मिनेसोटा नदी पर मछली पकड़ने के दौरान बर्फ का एक विशाल हिस्सा टूटने से उसके ऊपर 100 से अधिक लोग फंस गए,जिन्हें शुक्रवार को बचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मिनियापोलिस से लगभग 200 मील (322 किलोमीटर) उत्तर-पश्चिम में बर्फ का विशाल हिस्सा टूटने के दौरान उस पर लोग मौजूद थे और यह हिस्सा बहते हुए तट से काफी आगे निकल गया था।
बेल्ट्रामी काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक बयान के मुताबिक, शाम पांच बजे से कुछ पहले घटना की सूचना मिली। उस वक्त लोग किनारे से 30 फुट (9 मीटर) से अधिक दूरी पर फंसे थे।
शेरिफ कार्यालय ने कहा कि बर्फ से कोई नहीं गिरा था, लेकिन बचावकर्मियों के पहुंचने से पहले वहां आसपास खड़े लोगों ने डोंगी की मदद से कुछ लोगों को निकालने की कोशिश की और इस दौरान चार लोग पानी में गिर गए।
कार्यालय ने बताया कि 122 लोगों को वहां से निकालने में लगभग ढ़ाई घंटे का वक्त लगा। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।