जम्मू-कश्मीर : माता वैष्णो देवी मंदिर में शुरू हुई आवास प्रबंधन प्रणाली

vaishno-devi-sixteen_nine

जम्मू,  जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों की चोटी पर स्थित वैष्णो माता मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने आवास प्रबंधन प्रणाली शुरू की है। एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पदाधिकारी ने बताया कि एसएमवीडीएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने कटरा पर पूछताछ और आरक्षण काउंटर पर इस नयी प्रणाली की शुरु‍आत की।

कटरा मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आधार शिविर है।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य भक्तों को सर्वोत्तम तीर्थयात्रा अनुभव प्रदान करना है।

पदाधिकारी ने बताया कि इस आवास प्रबंधन प्रणाली के साथ तीर्थयात्रियों का ‘चेक-इन’ और ‘चेक-आउट’ आसान हो जाएगा। साथ ही इस पूरी प्रक्रिया में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आरक्षण के भुगतान से संबंधित वित्तीय लेनदेन भी सुरक्षित होगा।