मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में एक दूसरे के बगल में बैठे गहलोत-शेखावत

Swearing of Rajasthan CM-designate

जयपुर,  राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को यहां नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर, अपने ‘कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी’ माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बगल में बैठे और दोनों नेता काफी समय तक एक दूसरे से गर्मजोशी से बातचीत करते नजर आए।

दोनों नेताओं के पास-पास बैठने और बातचीत करने को इस लिए तरजीह दी जा रही है क्योंकि गहलोत केंद्रीय मंत्री शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ‘घोटाले’ में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं, इस पर शेखावत ने दिल्ली में गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

शपथ ग्रहण समारोह यहां ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने हुआ। समारोह में पहले पहुंचने वाले नेताओं में गहलोत शामिल थे। शेखावत के साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत से गर्मजोशी से मुलाकात की।

इसके बाद शेखावत और गहलोत पास-पास ही बैठे और एक दूसरे से बातें करते नजर आए। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंच पर मौजूद थीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समारोह में शामिल हुए।

समारोह के लिए तीन मंच बनाए गए थे जिनमें से एक पर विभिन्न मंत्री व मुख्यमंत्री बैठे थे। मुख्य मंच पर राज्यपाल कलराज मिश्र, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,विधायक प्रेमचंद बैरवा व दीया कुमारी बैठे।

एक मंच पर साधु समाज के लोग बैठे थे।