हैदराबाद, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी के बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
उनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि राव अस्पताल से यहां नंदी नगर में स्थित अपने आवास पर जा रहे हैं।
भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख राव का आठ दिसंबर को यहां एक निजी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में बाएं कूल्हे का सफल प्रतिरोपण हुआ था। इससे पहले अपने निवास पर गिर जाने से उनके कूल्हे में ‘फ्रैक्चर’ हो गया था।
अस्पताल के प्राधिकारियों ने तब बताया था कि ‘केसीआर’ के नाम से मशहूर राव के छह से आठ हफ्तों में स्वस्थ होने की उम्मीद है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, उनके कुछ मंत्रिमंडल सहयोगी, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, अभिनेता चिरंजीवी और अभिनेता प्रकाश उन नेताओं तथा प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं जो राव की खैरियत जानने के लिए अस्पताल गए थे।