वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंदौर में जीएसटी अपीलीय अधिकरण खोलने को मंजूरी दी

इंदौर,  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के मामलों का अपीलीय अधिकरण खोलने को मंजूरी दे दी है। जनसंपर्क विभाग की बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति में कहा गया कि स्थानीय सांसद शंकर लालवानी ने लोकसभा में चर्चा के दौरान इंदौर में जीएसटी का अपीलीय अधिकरण खोलने की मांग की जिसे सीतारमण ने मंजूरी दे दी।

लालवानी ने एक बयान में कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा करदाता इंदौर में हैं और जीएसटी अपीलीय अधिकरण खुलने से शहर के सैकड़ों कर पेशेवरों और हजारों कारोबारियों को बड़ी सुविधा होगी।

लोकसभा सदस्य ने उम्मीद जताई कि इंदौर में जीएसटी का अपीलीय अधिकरण जल्द ही खुलेगा।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य की राजधानी भोपाल में जीएसटी का अपीलीय अधिकरण पहले ही खोला जा चुका है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल इंदौर और राज्य के अन्य स्थानों के कारोबारी जीएसटी कराधान के मामलों में वाणिज्य कर अधिकारियों के फैसलों को चुनौती देने के लिए भोपाल के जीएसटी अपीलीय अधिकरण का दरवाजा खटखटाते हैं।