एफसीआई ने ई-नीलामी के जरिये प. बंगाल में 4.29 लाख टन गेहूं, 14,760 टन चावल बेचा

fci

कोलकाता,  भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने ई-नीलामी के जरिए पश्चिम बंगाल में 4.29 लाख टन गेहूं और 14,760 टन गैर-फोर्टिफाइड चावल बेचा है।

एजेंसी के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि इस साल जून से दिसंबर तक खुले बाजार की 25 ई-नीलामी में यह खाद्यान्न बेचा गया।

एफसीआई के उप महाप्रबंधक (पश्चिम बंगाल) प्रदीप सिंह ने कहा कि खुले बाजार की बिक्री योजना (घरेलू) का संचालन एम-जंक्शन के ई-नीलामी पोर्टल के जरिए किया गया।

उन्होंने बताया कि खाद्यान्न की कीमतों को स्थिर करने और आम जनता को राहत देने के लिए एफसीआई ने खुले बाजार में 25 ई-नीलामी के जरिए पश्चिम बंगाल में 4.29 लाख टन गेहूं और 14,760 टन गैर-फोर्टिफाइड चावल बेचा है।

सिंह ने कहा कि एफसीआई सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से अनाज की मुफ्त आपूर्ति जारी रखेगा।

ई-नीलामी के जरिए बिक्री में गेहूं का आरक्षित मूल्य 2,150 रुपये प्रति क्विंटल है, वहीं गैर-फोर्टिफाइड चावल के लिए यह राशि 2,900 रुपये प्रति क्विंटल है।

सिंह ने कहा कि फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति केवल पीडीएस के माध्यम से की जाती है।