साल्ट के दूसरे टी20 शतक से इंग्लैंड ने श्रृंखला में बराबरी की

India-Vs-South-Africa-2nd-ODI

सेन फर्नांडो (त्रिनिदाद), विश्व चैम्पियन इंग्लैंड ने चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 75 रन से हराकर श्रृंखला में बराबरी की ।

सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के लगातार दूसरे शतक के दम पर इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 267 रन बनाये । साल्ट और बटलर ने 9 . 5 ओवर में 117 रन जोड़े । बटलर 29 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए । साल्ट ने 119 रन बनाये जो टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है । इसमें 10 छक्के और सात चौके शामिल थे ।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 16वें ओवर में 192 रन पर आउट हो गई । ब्रेंडन किंग खाता भी नहीं खोल सके और रीसे टॉपले की गेंद पर मोईन अली को कैच दे बैठे ।

निकोलस पूरन 15 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए । वेस्टइंडीज का स्कोर सातवें ओवर में 100 रन पर चार विकेट था ।

पांचवां और आखिरी मैच बृहस्पतिवार को खेला जायेगा ।