‘दुरंगा’ की इरा जयकर पटेल- दृष्टि धामी

its-official-zee5-original-series-duranga-two-shades-of-a-lie-is-returning-with-s2-001

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘दुरंगा’ (2022) और ‘दुरंगा 2′ (2023) को लेकर चर्चा बटोरने वाली ‘दिल मिल गए’ (2007-2009) फेम एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने अपने कैरेक्टर में जबर्दस्‍त इमोशनल अभिनय से ऑडियंस का दिल जीत लिया।

‘दुरंगा’ (2022-2023) कोरियाई शो ‘फ्लावर ऑफ एविल’ का आधिकारिक रूपांतरण है। रोहन सिप्पी व्‍दारा निर्देशित इस वेब सीरीज में बहुत सारे रोमांचक मोड़ और बेहतरीन इमोशन्‍स हैं ।

‘दुरंगा’ (2022) के बाद ‘दुरंगा 2’ (2023) में गुलशन देवैया, दृष्टि धामी, अमित साध, बरखा सेन गुप्ता, राजेश खट्टर ने अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ वापसी की है लेकिन अपने लाजवाब इमोशन्‍स के कारण एक्‍ट्रेस दृष्टि धामी सबसे ऊपर रहीं।

साउथ एक्‍ट्रेस नित्‍या मेनन से शक्‍ल में काफी कुछ मिलती जुलती लेकिन उनके मुकाबले ज्‍यादा खूबसूरत और बड़ी-बड़ी आंखों वाली दृष्टि धामी ने छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाने के बाद ‘वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ (2021) से डिजिटल दुनिया में कदम रखा।

उसके बाद वेब सीरीज ‘दुरंगा’ (2022) और ‘दुरंगा 2’ (2023) में क्राइम ब्रांच की अफसर इरा जयकर पटेल के किरदार में अपने शानदार अभिनय से एक बार फिर उन्‍होंने दर्शकों को  हैरान किया है।

अभिनेत्री, मॉडल और डांसर दृष्टि धामी का जन्म 10 जनवरी 1985 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ था हुआ। उन्होंने मैरी इमैक्युलेट गर्ल्स हाई स्कूल में शुरूआती पढ़ाई करने के बाद मुंबई के ही मीठीबाई कॉलेज से सोशलॉजी में बेचलर डिग्री हासिल की।  

दृष्टि ने अभिनय को कैरियर बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा था। वह इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती थीं। मॉडलिंग में आने के पहले दृष्टि धामी एक डांस ट्रेनर के रूप में काम कर रही थीं।

लेकिन एक दिन जब उनकी एक दोस्त एक एड फिल्म के लिए ऑडिशन देने जा रही थी। वह बस यूं ही उसके साथ चली गई। वहां जो मैडम ऑडिशन ले रही थीं, उन्होंने दृष्टि की बड़ी आंखों को देख कर उन्हें ऑडिशन देने के लिए कह दिया। दृष्टि ने केवल जिज्ञासा वश ऑडिशन दिया लेकिन किस्‍मत की बात देखिये कि वह उस एड फिल्म के लिए चुन ली गई। उसके बाद सिलसिला थमा नहीं और एक के बाद एक दृष्टि ने बहुत सारी एड फिल्में कीं।

विज्ञापन फिल्मों के बाद दृष्टि को जब म्यूजिक वीडियो ‘सैयां दिल में आना रे’ (2003) का ऑफर मिला, तब दृष्टि के लिए घर वालों ने बड़ी मुश्किल से अनुमति दी लेकिन जब बात एक्‍ट्रेस बनने की आई तो घर वाले राजी नहीं हुए। उस वक्‍त दृष्टि के चचेरे भाई ने उनका सबसे ज्यादा साथ देते हुए, सभी को कन्विंस किया, तब जाकर बात बन सकी।

इस तरह दृष्टि ने  दिल मिल गए (2007-2009) से एक्टिंग में डेब्‍यू करते हुए ‘गीत हुई सबसे परायी’ (2010-2011), ‘मधुबाला: एक इश्‍क एक जुनून’ (2012-2014), ‘एक था राजा एक थी रानी’ (2015-2016), ‘परदेस में है मेरा दिल’ (2016-2017) और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ (2018) जैसे कई सफल शो में काम किया।  

21 फरवरी 2015 को धामी ने एक पारंपरिक हिंदू समारोह में व्यवसायी नीरज खेमका से शादी की। शादी के बाद भी उनका कैरियर थमा नहीं है बल्कि उसमें पहले से ज्‍यादा तेजी आई है।  आज दृष्टि धामी सबसे लोकप्रिय हिंदी टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक हैं।