रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तेजपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे

rajnathji

तेजपुर (असम), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 दिसंबर को असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय की एक विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया कि सिंह दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में 783 छात्रों को स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री, 428 छात्रों को स्नातक (यूजी) डिग्री, पांच छात्रों को पीजी डिप्लोमा और 100 से अधिक शोध विद्वानों को पीएचडी डिग्री प्रदान किए जाने की उम्मीद है।

दीक्षांत समारोह में दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा के तहत 23 शिक्षार्थियों को स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा भी प्रदान किया जाएगा।

डिग्री और डिप्लोमा उन उम्मीदवारों को प्रदान किए जाएंगे, जिन्होंने 30 दिसंबर, 2022 को आयोजित 20वें दीक्षांत समारोह के बाद आयोजित परीक्षाओं में ऐसी डिग्री और डिप्लोमा के लिए अपने निर्धारित कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

तेजपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शंभू नाथ सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है क्योंकि ‘हम अपने छात्रों को बेहतर इंसान में बदलते हुए देखते हैं।’