दलाई लामा ने बोधगया के महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की

dalei

गया (बिहार), नोबल शांति पुरस्कार विजेता एवं तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा शनिवार सुबह बिहार के गया जिले में बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन किया और मंदिर प्रांगण में ही स्थित पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाया।

कड़ी सुरक्षा के बीच तिब्बती मठ से महाबोधि मंदिर तक ई-रिक्शा पर सवार होकर दलाई लामा महाबोधि मंदिर पहुंचे। यह मंदिर उस स्थान पर स्थित है जिसके बारे में कहा जाता है कि भगवान बुद्ध को 2,000 साल से भी पहले इसी स्थान पर ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।

दलाई लामा की सुरक्षा के मद्देनजर आम श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। बहरहाल, मोनेस्ट्री के बाहर सड़क के दोनों ओर तिब्बती धर्मगुरु की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी।

महाबोधि मंदिर पहुंचने पर पुजारी दलाई लामा को गर्भगृह तक ले गए जहां उन्होंने भगवान बुद्ध को नमन किया और मंदिर प्रांगण में ही स्थित पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाया।

बोधगया में अपने प्रवास के दौरान दलाई लामा वहां आयोजित किये जाने वाले कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।