2023 में कार्यालय स्थान की मांग में 18-22 प्रतिशत गिरावट का अनुमान: क्रेडाई-सीआरई मैट्रिक्स

2023_12image_17_22_055944078office

नयी दिल्ली,  छह प्रमुख शहरों में कार्यालय स्थान की मांग में कैलेंडर वर्ष 2023 में 18-22 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है।

क्रेडाई और सीआरई-मैट्रिक्स के अनुसार आधार प्रभाव और कॉरपोरेट क्षेत्र के अपनी विस्तार योजनाओं से संबंधित निर्णय लेने में देरी के कारण ऐसी आशंका है।

रियल एस्टेट डेवलपर्स की शीर्ष संस्था क्रेडाई और डेटा एनालिटिक फर्म सीआरई मैट्रिक्स ने अपनी संयुक्त रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि कैलेंडर वर्ष 2023 में श्रेणी ‘ए’ के प्रीमियम कार्यालय स्थल का ताजा पट्टा 5.5-5.7 करोड़ वर्ग फीट था। आंकड़ों में नवीनीकरण शामिल नहीं है। वर्ष 2022 के दौरान यह आंकड़ा सात करोड़ वर्ग फुट का हुआ था।

इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान छह प्रमुख शहरों- दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद में पट्टा गतिविधियां पहले ही 4.18 करोड़ वर्ग फुट तक पहुंच चुकी हैं।.