सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Untitled-2-copy-40

जयपुर, विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित करने के फैसले के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस शुक्रवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगी।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा,‘‘संसद में सुरक्षा चूक पर केंद्रीय गृहमंत्री का वक्तव्य मांगने पर विपक्ष के सांसदों को लोकतंत्र पर प्रहार करते हुए संसद से निलंबित करने के अलोकतांत्रिक निर्णय के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णय पर प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस बारे में सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिए हैं। इसके तहत 22 दिसम्बर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।