कोल इंडिया का कोयला उत्पादन अप्रैल-नवंबर अवधि में 11.5 प्रतिशत बढ़कर 46 करोड़ टन

नयी दिल्ली,  सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-नवंबर अवधि में कोयला उत्पादन 11.5 प्रतिशत बढ़कर 46 करोड़ टन रहा।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक योगदान है।

कंपनी के बयान के अनुसार एक साल पहले समान अवधि में कोयला उत्पादन 41.25 करोड़ टन था।

कंपनी के अनुसार, ‘‘ कोल इंडिया 11.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वार्षिक मांग दर 10.2 प्रतिशत से आगे है। पिछले वर्ष समान अवधि में कोयला उत्पादन 41.25 करोड़ था। इस अवधि में कोयला उत्पादन में 4.74 करोड़ टन की वृद्धि आई है।’’

कोल इंडिया की सभी सात इकाइयों में वृद्धि दर्ज की गई। इनमें से दो बीसीसीएल और एनसीएल ने अपने-अपने प्रगतिशील लक्ष्य हासिल कर लिए हैं।

कंपनी का उत्पादन पिछले महीने 8.7 प्रतिशत बढ़कर 6.6 करोड़ टन रहा था, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 6.07 टन था।

कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति अप्रैल-नवंबर में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 39.87 करोड़ टन हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 38.08 करोड़ टन थी।

कंपनी ने कहा, ‘‘कोल इंडिया चालू वित्त वर्ष के लिए बिजली मंत्रालय द्वारा लगाए गए 61 करोड़ टन की मांग के अनुमान को पार करने को लेकर आश्वस्त है।’’

कोल इंडिया ने कहा कि इस दिशा में सभी कदम उठाए जा रहे हैं।