छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

chhattishgarh-cm-with-pm_443

नयी दिल्ली,  छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी वादों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान साय के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे।

सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मोदी को राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चा की।

साय ने ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन सरकार निश्चित ही प्रदेश में सेवा, सुशासन, जनकल्याण एवं विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करेगी। ’’

राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर भारतीय जनता पार्टी पांच साल बाद सत्ता में वापस आई है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख आदिवासी चेहरे साय ने पिछले सप्ताह 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

इससे पहले दिन में साय ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की और संवैधानिक प्रक्रिया के बारे में उनके विचारों तथा ज्ञान को ‘निश्चित रूप से प्रभावी’ बताया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ आज माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से नयी दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। संवैधानिक प्रक्रिया के बारे में उनके उत्कृष्ट विचार और ज्ञान निश्चित रूप से प्रभावशाली हैं। ’’