डेलावेयर प्रचार मुख्यालय के बाहर खड़े बाइडन के काफिले में कार ने मारी टक्कर

dscxdrfc

विलमिंगटन (अमेरिका), अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के काफिले में खड़ी एक एसयूवी कार को एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान बाइडन अपने प्रचार मुख्यालय के दौरे पर थे। घटना में राष्ट्रपति और प्रथम महिला जिल बाइडन सुरक्षित हैं।

बाइडन जब प्रचार कार्यालय से अपनी प्रतीक्षारत बख्तरबंद एसयूवी की ओर जा रहे थे तभी एक कार ने अमेरिकी खुफिया सेवा के वाहन को टक्कर मार दी। क्षतिग्रस्त एसयूवी का उपयोग राष्ट्रपति की सुरक्षा में मुख्यालय के पास चौराहों पर नाकाबंदी करने के लिए किया गया था।

कार ने एसयूवी को टक्कर मारने के बाद एक बंद चौराहे की ओर जाने की कोशिश की। खुफिया सेवा के कर्मियों ने वाहन को घेर लिया और चालक को वाहन से बाहर निकलकर हाथ ऊपर करने का निर्देश दिया।

एसयूवी को टक्कर मारे जाने के बाद बाइडन रुक गए और उस ओर देखा। इसके बाद वह अपने घर के लिए रवाना हो गए।

खुफिया सेवा ने इस घटना को लेकर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है।