ब्रिगेड बेंगलुरु में आवासीय परियोजना विकसित करेगी

north-or-south-bangalore-which-part-to-choose_1671616048195

नयी दिल्ली,  रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज बेंगलुरु में एक नयी आवासीय परियोजना विकसित करेगी, जिसमें 1,275 इकाइयां होंगी। कंपनी को इससे लगभग 2,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।

ब्रिगेड ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने व्हाइटफील्ड-सरजापुर रोड पर 14 एकड़ में फैली एक आवासीय परियोजना – ‘ब्रिगेड अभयारण्य’ शुरू की है।

कंपनी ने कहा कि इस परियोजना में 1,275 इकाइयां होंगी। इससे कुल 2,000 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है। परियोजना का कुल विकास क्षेत्र लगभग 20 लाख वर्ग फुट होगा।