बैनक्रॉफ्ट की निगाह वार्नर की जगह पर

dfrrfd

सिडनी,  ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने डेविड वार्नर के टेस्ट संन्यास के बाद सलामी बल्लेबाज के लिए अपना दावा पेश करते हुए कहा कि इस स्थान के लिए किसी विशेषज्ञ को ही चुना जाना चाहिए।

वार्नर ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के बाद खेल के इस प्रारूप को अलविदा कह देंगे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनकी जगह लेने के लिए बैनक्रॉफ्ट, मार्कस हैरिस, मैट रेनशा के अलावा कैमरन ग्रीन को भी दावेदार माना जा रहा है।

बैनक्रॉफ्ट ने एएपी से कहा,‘‘मैं पिछले 10 वर्षों से शील्ड क्रिकेट में पारी का आगाज कर रहा हूं। यह बल्लेबाजी के लिए आसान स्थान नहीं है। इससे कई चुनौतियां जुड़ी हुई हैं। मेरा मानना है कि यह स्थान विशेषज्ञ के लिए होता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘पिछले 12 महीनों में मेरी चयनकर्ताओं से कुछ अवसरों पर बातचीत हुई और मैं उनसे पूछा कि मुझे अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए क्या करना चाहिए। मैं हमेशा सुधार करके बेहतर बल्लेबाज बनने पर ध्यान देता हूं और मैं उनका फीडबैक लेना चाहता था।’’