भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच से सीख लेगी ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम: ताहलिया मैकग्रा

मुंबई,  ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की उप कप्तान ताहलिया मैकग्रा ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले सप्ताह खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच से सीख लेकर गुरुवार से यहां शुरू होने वाले टेस्ट मैच में खेलने के लिए उतरेगी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ सभी प्रारूप के अपने दौरे की शुरुआत 21 से 24 दिसंबर तक होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से करेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के अभ्यास सत्र के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘हमने उस मैच (भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच) पर गौर किया। हम उन दिनों भले ही कड़ा अभ्यास कर रहे थे लेकिन हमारी नजर उस मैच पर भी टिकी थी। हमने उससे काफी सीख ली। हमने देखा कि दोनों टीम ने मैच में किस तरह से आक्रामक रवैया अपनाया और उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार कैसा खेला।’’

उन्होंने कहा,‘‘परिस्थितियां कैसी होगी इसको लेकर हम पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं। हमने मैच के लिए काफी सारी योजनाएं तैयार की हैं। हमें ऐसा लग रहा है कि हम मैच के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।’’

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाज हावी रहे और उन्होंने उसकी टीम को दोनों पारियों में 136 और 131 रन पर आउट कर दिया था। मैकग्रा ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है और ऐसे में बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

उन्होंने कहा,‘‘टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेने होते हैं और वे ऐसा करने में सक्षम हैं। भारत में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे बड़ी कुंजी यह है कि आपकी रणनीति स्पष्ट होनी चाहिए। मैदान पर उतरने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इन परिस्थितियों में आपको कैसा खेलना है।’’