अनुच्छेद 370 : एएनसी उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करने पर मंथन कर रही

article-3702

श्रीनगर,  संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं में शामिल आवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एएनसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अदालत के समक्ष पुनर्विचार याचिका दायर करने पर मंथन कर रही है।

एएनसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर शाह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कानूनी और संवैधानिक विशेषज्ञों का कहना है कि उच्चतम न्यायालय का फैसला खामियों से भरा है। यह (फैसला) कई बुनियादी मुद्दों पर चुप रहा है। एक पुनर्विचार याचिका तैयार की जा रही है और फिर हम इसे अपनी कानूनी टीम और 23 याचिकाकर्ताओं के सामने रखेंगे।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘चूंकि कानूनी और संवैधानिक जानकारों के मुताबिक, फैसला खामियों से भरा है, इसलिए हम फिर से उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।’’

भाजपा नीत केंद्र ने पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया। शीर्ष अदालत ने इस महीने की शुरुआत में इस फैसले को बरकरार रखा।