अमरावती, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने सोमवार को राज्य के लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने कहा कि क्रिसमस यीशु मसीह को याद करने का समय है और दुनिया के सभी लोगों के बीच शांति, प्रेम, सहिष्णुता और करुणा जैसी उनकी शिक्षाओं को संजोने का अवसर है।
राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नजीर ने कहा, ‘‘क्रिसमस के शुभ अवसर पर मैं आंध्र प्रदेश के सभी ईसाई भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यीशु मसीह का जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है और उनकी शिक्षाएं मानवता को सही राह पर ले जाती हैं।