तेलंगाना में भाजपा की बैठक में शामिल होंगे अमित शाह

2023_12image_05_43_35283117800

नयी दिल्ली,  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य स्तरीय बैठक में शामिल होंगे।

बैठक के दौरान शाह भाजपा की तेलंगाना इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद शाह की राज्य की यह पहली यात्रा है, जिसमें भाजपा को ‘‘निराशाजनक’’ परिणाम मिले।

भाजपा के सूत्रों ने कहा, ‘‘अमित शाह श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर (ऐतिहासिक चारमीनार के पास) जाएंगे। इसके बाद वह राज्य भर से आए पार्टी नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा होगी। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।’’

भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की 17 सीटों में से चार पर जीत दर्ज की थी, लेकिन हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत से उसकी उम्मीदों को धक्का लगा है।