अंबुजा सीमेंट्स वित्त वर्ष 2026 तक नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 6,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

wdsdcx

नयी दिल्ली,  अडाणी समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड वित्त वर्ष 2026 तक 1,000 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (एसीएल) की ओर से जारी बयान के अनुसार, आंतरिक स्रोतों से वित्त पोषित परिवर्तनकारी निवेश में गुजरात और राजस्थान में रणनीतिक रूप से स्थित सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं का एक विविध खंड शामिल है।

कंपनी ने कहा, ‘‘ गुजरात में 600 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना तथा 150 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना और राजस्थान में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शामिल है। इसे मौजूदा 84 मेगावाट सौर और पवन ऊर्जा के अतिरिक्त वित्त वर्ष 2026 तक हासिल किया जाएगा। ’’

अडाणी समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीमेंट व्यवसाय) अजय कपूर ने कहा, ‘‘ यह रणनीतिक निवेश टिकाऊ प्रथाओं के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। हमारा लक्ष्य न केवल हरित ऊर्जा क्षमता में पर्याप्त वृद्धि करना है, बल्कि सीमेंट उद्योग में बदलाव के लिए मंच तैयार करना है।’’