अलीबाबा के सीईओ वू ई-कॉमर्स कारोबार की अगुवाई करेंगे

alibaba

हांगकांग,  चीन के अलीबाबा समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एडी वू उसके मुख्य ई-कॉमर्स कारोबार की अगुवाई करेंगे। कंपनी का इरादा अपनी वृद्धि को आगे बढ़ाने और और पिंडुओडुओ जैसे तेजी से बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला करना है।

वू लंबे समय तक अलीबाबा की कार्यकारी रही ट्रुडी दाई की जगह ले रहे हैं। अलीबाबा के चेयरमैन जो त्साई ने बुधवार को एक आंतरिक पत्र में कहा कि दाई एक परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी स्थापित करने में मदद करेंगी जिसका उद्देश्य पूंजी पर रिटर्न में सुधार करना और शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाना है।

यह बदलाव ऐसे समय किया गया है जबकि पिंडुओडुओ और अमेरिका केंद्रित ई-कॉमर्स साइट टेमू का परिचालन करने वाली पीडीडी होल्डिंग्स इंक का बाजार पूंजीकरण पिछले महीने अलीबाबा से अधिक हो गया है।

मंगलवार को पीडीडी के अमेरिका में सूचीबद्ध शेयर का बाजार पूंजीकरण 199.41 अरब अमेरिकी डॉलर था। वहीं अलीबाबा का बाजार मूल्यांकन 191.75 अरब डॉलर था।