भारत के विकास पथ में कृषि की होगी महत्वपूर्ण भूमिका: नीति आयोग

suman-beri

नयी दिल्ली,  नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने बुधवार को कहा कि भारत के विकास पथ में कृषि क्षेत्र की केंद्रीय भूमिका होगी।

उन्होंने कहा कि मजबूत ग्रामीण मांग विनिर्माण और आर्थिक पुनरुद्धार का समर्थन करती है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार नीतिक आयोग और अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (आईएफपीआरआई) ने एक आशय पत्र (एसओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य भारत के विकास उद्देश्यों में योगदान देने वाली नीति और कार्यक्रम ढांचे को मजबूत करना है।

इस मौके पर बेरी के हवाले से बयान में कहा गया, ‘भारत के विकास पथ में कृषि केंद्रीय भूमिका निभाएगी।’

बेरी ने कहा कि कृषि की उत्पादकता में वृद्धि के साथ ही प्राकृतिक और मिट्टी के अनुकूल प्रथाओं की ओर बदलाव महत्वपूर्ण है।