तेलंगाना में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी, कांग्रेस का करेगी समर्थन

l7i80kig_ys-sharmila-650_625x300_19_February_23

हैदराबाद,  वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी और वह विपक्षी दल कांग्रेस का समर्थन करेगी। वाईएसआरटीपी की अध्यक्ष वाई. एस. शर्मिला ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाई. एस. राजशेखर रेड्डी की बेटी शर्मिला ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के ‘‘भ्रष्ट एवं जन विरोधी शासन’’ के खात्मे के लिए कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि जब राज्य में सत्ता परिवर्तन की संभावना है, तो वह सरकार विरोधी वोट को बांटकर बाधा नहीं बनना चाहती हैं।