कोलकाता, डेविड विली ने खुलासा किया कि विश्व कप की टीम में शामिल खिलाड़ियों में केंद्रीय अनुबंध हासिल नहीं करने वाला एकमात्र खिलाड़ी होने के कारण वह इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में तीसरे पहिए की तरह महसूस कर रहे थे।
विली ने केंद्रीय अनुबंध नहीं मिलने के कारण विश्व कप के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को तीन विकेट लेने के बाद कहा कि संन्यास का उनका फैसला अंतिम है।
विली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन ने कहा,‘‘ मेरा मानना है कि कभी यह नहीं कहना चाहिए कि ऐसा कभी नहीं होगा, लेकिन मैं अपने फैसले पर अधिक हूं और यह इंग्लैंड की तरफ से मेरा आखिरी मैच था। ’’
उन्होंने कहा,‘‘ क्या मैं कैरेबियाई दौरे पर जाना चाहता हूं और वहां मैदान पर ड्रिंक्स ले जाने की भूमिका निभाना चाहता हूं और यह नहीं जानता कि मेरी स्थिति क्या है और क्या मैं फिर से तीसरे पहिए की तरह महसूस करना चाहता हूं क्योंकि जब मैं लॉर्ड्स में पहुंचा तो तब केंद्रीय अनुबंध हासिल नहीं करने वाला एकमात्र खिलाड़ी होने के कारण मैं ऐसा ही महसूस कर रहा था।’’
इंग्लैंड की तरफ से अपने आखिरी मैच में 56 रन देकर तीन विकेट लेने वाले विली ने कहा,‘‘मेरा समय पूरा हो चुका है क्योंकि मैंने सन्यास ले लिया है लेकिन इसका मुझे बेहद अफसोस है। मैंने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई और शायद मैं अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा था।’’