व्हाइट हाउस इजराइल को सैन्य सहायता पर शर्तें नहीं चाहता : जैक सुलिवन

jake-sullivan

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने इस सप्ताह सांसदों से कहा कि व्हाइट हाउस इजराइल को अमेरिकी सैन्य सहायता प्रदान करने को लेकर कोई शर्त नहीं रखना चाहता है।

सुलिवन से मंगलवार को निजी तौर पर मुलाकात करने वाले सांसदों में से एक, क्रिस वान होलेन ने बुधवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि सुलिवन ने ‘‘यह स्पष्ट किया है कि सहायता के लिए व्हाइट हाउस किसी शर्त की मांग नहीं रख रहा है। इसलिए मैं इसे छोड़ना चाहता हूं।”

सुलिवन, डेमोक्रेट्स सांसदों के सवालों पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी संसद भवन परिसर कैपिटल हिल में मौजूद थे। डेमोक्रेट्स सांसदों का सवाल था कि प्रशासन यह कैसे सुनिश्चित करेगा कि इजराइल को प्रदान किए गए किसी भी अमेरिकी हथियार का उपयोग, अमेरिकी कानून के अनुसार ही किया जाए।

कुछ सांसदों ने सुझाव दिया कि गाजा में नागरिकों की मौत की बढ़ती संख्या को लेकर चिंतित अमेरिका को यह शर्त रखनी चाहिए कि इजराइल को दी जाने वाली सैन्य सहायता कैसी हो और इसका उपयोग इजराइली बलों द्वारा हमास के ठिकानों के खिलाफ कैसे किया जाए।

पिछले सप्ताह बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा था कि इजराइल को सैन्य सहायता देना एक ‘सार्थक विचार’ है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्होंने ऐसा पहले किया होता, तो हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करना और भी कठिन होता।