एटली की फिल्‍म में नजर आएंगी वामिका गब्बी

rer5

हिन्दी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं की कई फिल्मों में अभिनय का दमखम दिखा चुकी एक्‍ट्रेस वामिका गब्बी ने करीना कपूर और शाहिद कपूर के लीड रोल वाली फिल्म ‘जब वी मेट’ (2007) में एक छोटे से रोल के साथ अभिनय सफर शुरू किया था।  

कुछ सालों से वामिका गब्बी ओ.टी.टी. पर ‘ग्रहण’, ‘माई, मॉडर्न लव मुम्बई’, ‘मॉडर्न लव चेन्नई’ और ‘जुबली’  जैसे शोज में खूब नाम कमा रही है। वैब सीरीज ‘जुबली’ में वामिका गब्बी ने नीलोफर कुरैशी का किरदार जिस जबर्दस्‍त अंदाज में निभाया, वह देखते ही बनता है।

इसमें कोई संदेह नहीं कि वामिका गब्बी धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए अपने सपने सच कर रही है। विशाल भारद्वाज
की फिल्म ‘खुफिया’ में जितनी प्रशंसा तब्‍बू की हुई, उतनी ही प्रशंसा वामिका के काम की भी हुई।

अब वामिका एटली निर्देशित एक फिल्‍म में वरुण धवन के साथ काम कर रही है। मुराद खेतानी के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री कीर्ति सुरेश भी होगी। एक लम्बे अर्से से किसी पूर्ण कमर्शियल हिन्दी फिल्म का हिस्‍सा बनने का इंतजार कर रही वामिका इस फिल्‍म को पाकर काफी खुश है। यह अगले साल 31 मई को रिलीज होगी।

वामिका गब्‍बी इस वक्‍त विशाल भारद्वाज निर्देशित एक वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ भी कर रही है। इस शो में उन्हें पहली बार एक जासूस बनने का मौका मिला है।

’खुफिया’ (2023) के पहले वामिका गब्‍बी, कबीर खान की फिल्म ’83’ (2021) में क्रिकेटर मदनलाल की पत्नी अन्नू लाल के किरदार में नजर आई थीं।

वामिका इन दिनों ’रामसेतु’ कर रही हैं। उनके पास एक और फिल्म ’जलसा’ भी है।  वह प्रतीक गांधी और फातिमा सना शेख के साथ हिट अमेरिकन टीवी शो मॉर्डन लव’ का इंडियन वर्जन कर रही हैं। यह कुल 6 एपीसोड की सिरीज होगी जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जायेगा।