ऊषा मार्टिन ने सऊदी अरब में अपनी अनुषंगी की सहायक इकाई गठित की

USHA

नयी दिल्ली,  घरेलू तार विनिर्माता कंपनी उषा मार्टिन ने सऊदी अरब में अपनी अनुषंगी की सहायक इकाई का गठन किया है। इस इकाई का गठन संयुक्त उद्यम (जेवी) कंपनी के रूप में किया गय है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ऊषा मार्टिन ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि ब्रंटन वायर रोप्स इंडस्ट्रियल कंपनी लिमिटेड तार और संबंधित उत्पादों का वितरण, विनिर्माण और बिक्री करेगी।

कंपनी ने बताया कि यह इकाई 10 नवंबर को शुरू की गई है।

कंपनी के बयान के अनुसार, ‘कंपनी की अनुषंगी ब्रंटन वायर रोप्स एफजेड कंपनी (बीडब्ल्यूआर) ने सऊदी अरब में ब्रंटन वायर रोप्स इंडस्ट्रियल कंपनी लिमिटेड नामक एक संयुक्त उद्यम शामिल किया है।’

कंपनी ने बताया कि उषा मार्टिन के दो निदेशक और एक प्रवर्तक बीडब्ल्यूआर के निदेशक मंडल सदस्य हैं।