टीवीएस श्रीचक्र 30 लाख डॉलर में करेगी एसजी एक्विजिशन कॉरपोरेशन का अधिग्रहण

sdweedc

नयी दिल्ली,  टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड टायर बनाने वाली कंपनी सुपर ग्रिप कॉरपोरेशन का पूर्ण स्वामित्व हासिल करने के लिए अमेरिका स्थित एसजी एक्विजिशन कॉरपोरेशन का 30 लाख डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करेगी।

टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने अमेरिका की एसजी एक्विजिशन कॉरपोरेशन में निवेश किया है। इसमें प्रति शेयर 10,000 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर 300 सामान्य शेयरों का अभिदान शामिल है। इससे कुल राशि 30 लाख डॉलर बैठती है।

कंपनी के अनुसार, ‘‘ यह निवेश हमें एसजी एक्विजिशन कॉरपोरेशन (अमेरिका) का पूर्ण स्वामित्व प्रदान करता है।’’

बयान में कहा गया कि एसजी एक्विजिशन कॉरपोरेशन बाद में सुपर ग्रिप कॉरपोरेशन (अमेरिका) की संपत्तियों, देनदारियों और व्यवसाय संचालन को अपने हाथ में ले लेगी।

टीवीएस श्रीचक्र ने कहा कि एसजी एक्विजिशन का पंजीकरण पांच सितंबर 2023 को किया गया था और इसलिए ‘‘ पिछले तीन वर्षों में इसकी पृष्ठभूमि, व्यावसायिक गतिविधियों तथा वित्त प्रदर्शन के बारे में प्रासंगिक विवरण उपलब्ध नहीं हैं।’’