ट्रंप ने संघीय चुनाव हस्तक्षेप मामले की सुनवाई टीवी पर प्रसारित करने के अनुरोध का समर्थन किया

Donald-Trump-1

न्यूयॉर्क,  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके खिलाफ दर्ज संघीय चुनाव हस्तक्षेप मामले की वाशिंगटन में होने वाली सुनवाई का टीवी पर प्रसारण करने के मीडिया संस्थानों के अनुरोध का समर्थन किया है।

मीडिया संस्थानों ने कहा है कि अमेरिका की जनता को ऐतिहासिक मामले की सुनवाई दिखाई जानी चाहिए। हालांकि न्याय विभाग ने मार्च 2024 में होने वाली सुनवाई के प्रसारण का विरोध करते हुए कहा है कि संघीय अदालत के नियमों के अनुसार सुनवाई के प्रसारण की अनुमति नहीं है।

ट्रंप के वकीलों ने शुक्रवार रात अदालती कागजात में कहा, “अमेरिका और इससे बाहर प्रत्येक व्यक्ति को इस मामले की सुनवाई देखने का मौका मिलना चाहिए। राष्ट्रपति ट्रंप इससे पूरी तरह सहमत हैं, बल्कि पूरी सुनवाई के प्रसारण का अनुरोध करते हैं।

ट्रंप के खिलाफ 2020 में हुए चुनाव के परिणाम पलटने के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। इस चुनाव में उन्हें मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से हार का सामना करना पड़ा था।