टोयोटा की अक्टूबर में बिक्री 66 प्रतिशत बढ़कर 21,879 इकाई

deeree

नयी दिल्ली,  टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 66 प्रतिशत बढ़कर 21,879 इकाई हो गई।

पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने डीलरों को 13,143 वाहन भेजे थे।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20,542 इकाई रही। वहीं 1,337 इकाइयों का निर्यात किया गया।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष-बिक्री और रणनीतिक विपणन अतुल सूद ने कहा कि अक्टूबर की बिक्री मुख्य रूप से त्योहारी सीजन के परिणामस्वरूप अधिक रही…।

उन्होंने कहा, ‘‘ हर खंड में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिसमें टोयोटा मौजूद है। ’’