दिल्ली में रविवार को भी छाई रही जहरीली धुंध, न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा

sdesx

नयी दिल्ली,  दिल्ली में रविवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में बना रहा जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) के अनुसार, इस दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 96 प्रतिशत रही।

शहर का प्रदूषण स्तर हवा की प्रतिकूल स्थिति के कारण एक बार फिर ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार शाम को चार बजे एक्यूआई 415 दर्ज किया जो रविवार सुबह सात बजे और बिगड़कर 460 हो गया।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।