टाइटन का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 9.7 प्रतिशत बढ़कर 916 करोड़ रुपये

Titan1

नयी दिल्ली,  आभूषण एवं घड़ी बनाने वाली टाइटन कंपनी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 9.7 प्रतिशत बढ़कर 916 करोड़ रुपये रहा।

टाटा समूह की कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 835 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

टाइटन की बिक्री समीक्षाधीन तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,567 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल व्यय सितंबर तिमाही में 41.07 प्रतिशत बढ़कर 11,402 करोड़ रुपये रहा।

टाटा समूह और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम के संयुक्त उपक्रम टाइटन की कुल आमदनी सितंबर तिमाही में 37.17 प्रतिशत बढ़कर 12,653 करोड़ रुपये रही।