अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड़ से टिम स्कॉट हटे

टिम-स्कॉट

वाशिंगटन,  अमेरिका के सिनेटर टिम स्कॉट ने रविवार देर रात वर्ष 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड़ से हटने की घोषणा की।

आयोवा के लीडऑफ कॉकस में मतदान शुरू होने से लगभग दो महीने पहले उन्होंने यह घोषणा की।

दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर स्कॉट ने ट्रे गौडी के साथ टीवी कार्यक्रम ‘संडे नाइट इन अमेरिका’ में चकित करने वाली यह घोषणा की।

‘एपी’ से बातचीत में स्कॉट के प्रचार अभियान के प्रवक्ता नाथन ब्रांड ने इस खबर की पुष्टि की।