फिल्म ‘कड़क सिंह’ में हास्य के लिए कोई गुंजाइश नहीं थीः पंकज त्रिपाठी

pankaj_tripathi_11_09_2023_1280_720

पणजी, (भाषा) अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म “कड़क सिंह“ उन फिल्मों से अलग है जिसमें उन्होंने हाल के दिनों में हास्य अभिनय किया है। त्रिपाठी ने ’फुकरे’ सीरीज, ’ओएमजी 2’, ’बरेली की बर्फी’, ’मिमी’, ’लूडो’ और ’स्त्री’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को खूब गुदगुदाया है। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता त्रिपाठी ने कहा कि हालांकि अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित “कड़क सिंह“ में हास्य की कोई गुंजाइश नहीं थी। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह एक बहुत गहरी और नाजुक भूमिका वाली फिल्म है। मुझे यह सुनिश्चित करना था कि मैं इसे ज़्यादा न करूं। इस फिल्म में मेरे अभिनय का मजबूत पहलू ‘कॉमेडी’ के लिए इसमें कोई जगह नहीं थी। इस फिल्म में मेरी भूमिका में कई पहलू हैं।’’ इस फिल्म को 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में ’वर्ल्ड गाला प्रीमियर’ वर्ग के तहत प्रदर्शित किया गया। अभिनेता त्रिपाठी ने कहा कि स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए।