नयी दिल्ली, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले एक या दो दिनों में यमुना में फैला जहरीला झाग छठ पूजा के लिए साफ कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से नदी में गंदा पानी छोड़ने पर रोक लगाने को कहा।
आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आज सुबह बुराड़ी छठ घाट के निरीक्षण के दौरान यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की है।
चार दिवसीय त्योहार छठ को श्रद्धालु बेहद धूमधाम से मनाते हैं। यह पर्व 17 नवंबर को शुरू होगा जिसमें श्रद्धालु उपवास करते हैं और आखिरी दो दिन सूर्य देव को ‘अर्घ्य’ देते हैं। बड़ी संख्या में लोग बुराड़ी जैसे घाटों पर प्रार्थना करने के लिए इकट्ठा होते हैं।
आतिशी ने कहा ‘‘यमुना नदी में फैला झाग साफ करने का काम चल रहा है। दिल्ली जल बोर्ड की टीमें नावों का उपयोग करके झाग हटाने के लिए रसायनों और एंजाइमों का छिड़काव कर रही हैं। झाग एक या दो दिनों में साफ हो जाएगा। लेकिन मैं उत्तर प्रदेश से आग्रह करना चाहती हूं कि प्रदूषित पानी नदी में न छोड़ा जाए।’’
उन्होंने कहा ‘‘नदी के कालिंदी कुंज की तरफ वाले भाग में जो पानी आ रहा है, वह उत्तर प्रदेश बैराज से आ रहा है।’’