टीडी पावर का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 64.67 प्रतिशत बढ़कर 32.77 करोड़ रुपये पर

sdasfsaf

नयी दिल्ली,  टीडी पावर एंड सिस्टम्स लिमिटेड (टीडीपीएस) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 64.67 प्रतिशत के उछाल के साथ 32.77 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19.90 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

टीडी पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 276.51 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 219.01 करोड़ रुपये थी।”

कंपनी का खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 231.89 करोड़ रुपये रहा जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 192.28 करोड़ रुपये रहा था।