स्पेसएक्स अपने विशाल रॉकेट की दूसरी परीक्षण उड़ान के लिए तैयार

e3fulkj

वाशिंगटन,  उद्योगपति एलन मस्क की अगुवाई वाली कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने शनिवार को अपने विशाल रॉकेट ‘स्टारशिप’ की दूसरी परीक्षण उड़ान का लक्ष्य रखा है, जिसकी दक्षिण टेक्सास से उड़ान के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

अप्रैल में पहली परीक्षण उड़ान भरने के तुरंत बाद विस्फोट होने से रॉकेट नष्ट हो गया था।

स्पेसएक्स ने मेक्सिको सीमा के पास टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर स्थित रॉकेट और लॉन्च पैड दोनों में सुधार करने में पिछले कई महीने बिताए। संघीय उड्डयन प्रशासन ने इस सप्ताह की शुरुआत में उड़ान भरने के संबंध में सभी आवश्यक मंजूरी दे दी थी।

लगभग 400 फुट ऊंचा ‘स्टारशिप’ दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली रॉकेट है। मस्क का इरादा लोगों को चंद्रमा और मंगल ग्रह पर ले जाने के लिए उनके रॉकेट बेड़े का उपयोग करने का है।