सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी से आदिवासियों के लिए विशेष योजनाएं लाने का आग्रह किया

02_06_2023-hemant_soren_23429892

खूंटी,  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य के खनिज संसाधनों के दोहन के कारण विस्थापित लोगों सहित आदिवासियों के लिए विशेष योजनाएं लाने का आग्रह किया।

खूंटी में मोदी की मौजूदगी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि इतिहासकार आदिवासियों को इतिहास में वह जगह दिलाने में नाकाम रहे हैं, जिसके वे हकदार हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आपने विकास का जो लक्ष्य तय किया है, वह आदिवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। झारखंड में विशाल खनिज संसाधन हैं… संसाधनों के दोहन के लिए आदिवासियों को विस्थापित किया गया। हम आपसे आदिवासियों के लिए विशेष योजनाएं लाने का आग्रह करते हैं।’’

सोरेन ने कहा, ‘‘इतिहासकार आदिवासियों को इतिहास में वह जगह दिलाने में नाकाम रहे हैं, जिसके वे हकदार हैं। यदि हम आदिम जनजातियों की रक्षा करने में विफल रहे, तो वे विलुप्त हो जाएंगी। मैं एक आदिवासी राज्य का प्रतिनिधित्व करता हूं। हमने प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है।’’