नयी दिल्ली, रियल्टी फर्म श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 608 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने बताया कि आवासीय परियोजनाओं की मांग बेहतर रहने के चलते उसकी बिक्री बेहतर रही।
एक साल पहले इसी अवधि में श्रीराम प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग 435 करोड़ रुपये थी।
निवेशकों को दी गई एक प्रस्तुति के अनुसार चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में बिक्री बुकिंग 14 प्रतिशत बढ़कर 11.5 लाख वर्ग फुट हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 10.1 लाख वर्ग फुट थी।
श्रीराम प्रॉपर्टीज के सीएमडी मुरली मलयप्पन ने कहा, ‘हम लगातार मजबूत प्रदर्शन से प्रोत्साहित हैं, जो लगातार उल्लेखनीय वृद्धि पथ को दर्शाती है।’ उन्होंने वृद्धि की गति बरकरार रहने का भरोसा जताया।