सेंटनेर, रविंद्र बांग्लादेश दौरे के लिये न्यूजीलैंड टीम में

Rachin-Ravindra-5

क्राइस्टचर्च, सात नवंबर (भाषा) बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर को बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है ।

सेंटनेर ने अपने कैरियर के 24 टेस्ट में से आखिरी टेस्ट जून 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स पर खेला था । वह ऐजाज पटेल और ईश सोढी के साथ स्पिन का जिम्मा संभालेंगे ।

इसके अलावा आफ स्पिन हरफनमौला रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स भी टीम में हैं ।

तेज गेंदबाज काइल जैमीसन भी फिट होकर टीम में लौटे हैं जो कप्तान टिम साउदी और मैट हेनरी के साथ तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे ।

पहला टेस्ट 28 नवंबर से सिलहट में और दूसरा छह दिसंबर से ढाका में खेला जायेगा ।

न्यूजीलैंड टीम :

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कोंवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनेर, ईश सोढी , केन विलियमसन और विल यंग ।