सीता के रोल के लिए परफेक्‍ट चॉइस हैं साई पल्‍लवी

बीते दिनों इस तरह की खबरें आई थी कि आलिया भट्ट अब नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने जा रही फिल्‍म ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं बनेंगी। मेकर्स भी उन्हें सीता के रोल के लिए परफेक्ट नहीं मान रहे थे। मेकर्स के मंसूबों को भांप कर ही शायद आलिया ने डेट्स को वजह बनाते हुए खुद को फिल्म से अलग कर लिया।

अब ‘रामायण’ में आलिया की जगह, साउथ की खूबसूरत एक्‍ट्रेस साई पल्लवी को कास्ट किये जाने की खबरें आ रही हैं, हालांकि  इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी होनी बाकी है।

इस तरह की खबरों ने उस वक्‍त जोर पकड़ा जब ‘रामायण’ के मेकर्स ने पल्लवी से संपर्क किया लेकिन पल्‍लवी ने फिल्‍म में काम करने के लिए एकाएक हामी नहीं भरी  लेकिन फिल्‍म में भगवान राम के किरदार के लिए रनबीर सिंह का नाम फायनल होने के बाद उम्‍मीद की जा रही है कि साई पल्‍लवी जल्‍द ही स्‍वीकृति दे सकती हैं।  

कहा जा रहा है कि ‘रामायण’ के लिए कन्नड़ स्टार यश को रावण की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है और इस किरदार के लिए उनका लुक टेस्ट भी हो चुका है लेकिन किरदार के लिए यश ने 150 करोड़ की भारी भरकम फीस की मांग की है जिस पर विचार मंथन चल रहा है।

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कोटागिरी में 9 मई, 1992 को एक बडगा आदिवासी परिवार में जन्‍मी साई पल्लवी, साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक खूबसूरत एक्‍ट्रेस के तौर पर बेहद मजबूत हैसियत रखती हैं। वह अपनी एक्टिंग और बेहद प्‍यारी सी मुस्‍कान से फैंस का दिल जीतती रही हैं।  

साई ने एविला कॉन्वेंट स्कूल कोयंबटूर से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से पूरी की लेकिन किस्‍मत उन्हें एंटरटेनमेंट की दुनिया में ले आई।

साई के पिता सेंथमारई कन्नन सेंट्रल एक्साइज अफसर थे. साई पल्लवी की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम पूजा कन्नन है और वह भी साई की तरह एक एक्ट्रेस हैं।

साई पल्लवी एक एक्‍ट्रेस होने के साथ, एक अच्छी डांसर भी हैं। वह अब तक तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में कई फिल्‍में कर चुकी हैं। यदि वह ‘रामायण’ के लिए अपनी सहमति दे देती हैं तो  रनबीर कपूर के अपोजिट यह उनकी हिंदी डेब्यू फिल्‍म होगी। वैसे लोगों का मानना है कि सीता के रोल के लिए साई पल्लवी एकदम परफेक्‍ट चॉइस साबित होंगी।
कथित तौर पर ‘रामायण’ की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होने वाली थी लेकिन अब इसके शेड्यूल में बदलाव हो चुका है। तीन पार्ट में बनने वाली इस पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग डायरेक्टर नीतेश तिवारी अब अगले साल शुरू करेंगे।