राहुल भाई मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े रहे, उनके लिए यह विश्व कप जीतना होगा: रोहित

rohit2

अहमदाबाद,  पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि मुख्य कोच के लिए उन्हें 50 ओवर चरण का खिताब जीतना होगा जिनका देश के क्रिकेट परिदृश्य में बहुत बड़ा योगदान है।

द्रविड़ के अनुबंध का आखिरी दिन रविवार ही है और इस महान भारतीय क्रिकेटर के लिए इससे बेहतर विदाई उपहार नहीं हो सकता।

रोहित ने कहा, ‘‘वह जिस तरह से टी20 विश्व कप के दौरान मुश्किल समय में खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे। यह उनके बारे में काफी कुछ बताता है। हमने सेमीफाइनल तक अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन हम हार गए थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, वह बहुत बड़ा है। उन्हें भी लगता है कि वह इस बड़े मौके का हिस्सा बनना चाहते हैं। उनके लिए यह करना हमारा काम है। ’’