मैं और रणबीर एक-दूसरे के हिसाब से अपने कार्यक्रम बनाते हैं, ताकि कोई एक हमेशा राहा के साथ रहे: आलिया

xsdqdwq

नयी दिल्ली,  अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शनिवार को कहा कि वह और उनके पति रणबीर कपूर एक-दूसरे के हिसाब से अपना कार्यक्रम तय करते हैं, ताकि उनमें से कोई एक हर समय बेटी राहा के साथ रहे।

आलिया ने कहा कि वह और रणबीर कामकाजी पेशेवर होने के नाते उन युवा माता-पिता के साथ काफी जुड़ाव महसूस करते हैं, जो पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने बच्चों का पालन-पोषण और कामकाज संभालते हैं।

आलिया (30) ने शनिवार को यहां ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में कहा, “सच्चाई यह है कि आपको अपनी प्राथमिकताएं सही रखनी होती हैं। हमारी प्राथमिकता हमेशा राहा रहती है। और आज जो हम हैं, उसकी एक वजह हमारा काम है। मुझे पता है कि मैं अपने इस पक्ष को खोना नहीं चाहती, क्योंकि इससे मुझे खुशी मिलती है। काम की वजह से आपका जूनून कायम रहता है। और जब वह (राहा) बड़ी हो जाएगी, तो वह अपने माता-पिता के जीवन के इस पहलू का सम्मान करेगी।”

आलिया ने कहा, “हम एक-दूसरे के हिसाब से अपने-अपने कार्यक्रम बनाने की कोशिश करते हैं, ताकि हममें से कोई एक हर समय राहा के साथ रहे।”

आलिया और रणबीर (41) ने अप्रैल 2022 में शादी की थी। उसी वर्ष नवंबर में उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ था।

अभिनेत्री ने बताया कि रणबीर ने अगले कुछ महीनों के लिए अपना शेड्यूल खाली कर लिया है, ताकि वह फिल्म निर्माता वासन बाला के निर्देशन में बन रही अपनी आगामी फिल्म “जिगरा” पर काम कर सकें।