राजनाथ सिंह ने मॉमून को मालदीव के रक्षा मंत्री बनने पर बधाई दी

2023_5image_22_47_1840911389

नयी दिल्ली,  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को मोहम्मद घासन मॉमून को मालदीव का रक्षा मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के सुरक्षा संबंधों को बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।

मोहम्मद मुइज्जू ने शुक्रवार को एक समारोह में मालदीव के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। समारोह में भारत के केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू सहित कई विदेशी गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

मॉमून को मालदीव के नए मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मॉमून को बधाई दी।

सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मालदीव के रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्ति पर मॉमून को बधाई। साझा चुनौतियों से निपटने के लिए भारत-मालदीव सुरक्षा और रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं।’