राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया

21_11_2023-ashok_2_23585841

हैदराबाद,  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को विश्वास जताया कि कांग्रेस तेलंगाना समेत उन पांचों राज्यों में सरकार बनाएगी जहां विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं के विरुद्ध केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

गहलोत ने जमीनी आकलन का हवाला देते हुए यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि कांग्रेस हर जगह जीतेगी।

उन्होंने कहा कि यदि तेलंगाना में 10 साल पहले कांग्रेस की सरकार बन जाती तो यह बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंच जाता।

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार पर 2014 से सुशासन देने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए गहलोत ने कहा कि अब बीआरएस और भाजपा के बीच गुप्त तालमेल की खबरें आ रही हैं।

राजस्थान में प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना से भी इस तरह की खबरें आती रही हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रश्नपत्र लीक में संलिप्त रहे लोगों को उम्रकैद की सजा देने के लिए कानून पारित किया जा चुका है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले ईडी को भेजो…धमकाओ। फिर दोस्त बनाओ। मध्य प्रदेश में क्या हुआ? महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में क्या हुआ। तीनों जगह चुनी हुई सरकारों को अपदस्थ कर दिया गया। क्या यही लोकतंत्र है?’’

गहलोत ने कहा कि राजस्थान में इस तरह की कोशिशें सफल नहीं हुईं।

राजस्थान में मतदान वाले दिन बेंगलुरु में तेजस लड़ाकू विमान में प्रधानमंत्री मोदी की उड़ान को लेकर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘उन्हें वो ही दिन मिला था?’’