राजस्थान में कांग्रेस चुनाव जीतेगी: राहुल गांधी

6555b9e35b49e

जयपुर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य में एक बार फिर पार्टी की सरकार बनने का विश्वास जताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतेगी।

राहुल ने जयपुर हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि पार्टी के नेता एकजुट हैं और आगे भी रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक साथ हैं और एक साथ ही रहेंगे। कांग्रेस पार्टी यहां चुनाव जीतेगी।’’

उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी थे।

राहुल आज तारानगर (चूरू), नोहर (हनुमानगढ़) और सादुलशहर (श्रीगंगानगर) में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।