सर्दियों में बालों की रक्षा

winter-hair-care-tips

खुश्की और ठंडक के कारण सर्दियों में बालों और त्वचा पर विशेष प्रभाव पड़ता है। इस मौसम में बाल खुश्क आसानी से होते हैं और खुश्की के कारण बालों को नुक्सान भी आसानी से पहुंचता है।


शरद ऋतु का आना प्राकृतिक प्रक्रिया है। इसे रोका नहीं जा सकता पर हम इस ऋतु में विशेष ध्यान रखकर अपने बालों को खराब होने से बचा सकते हैं। कुछ स्टेप्स अपना कर बालों को सुरक्षित रखा जा सकता है।


अपने बालों की रक्षा के लिए बालों पर स्कार्फ, हैट या कैप का प्रयोग अवश्य करें ताकि ठंडी और खुश्क हवा से उनकी रक्षा की जा सके।


बालों पर कंडीशनर का अधिक प्रयोग करें ताकि बालों की प्राकृतिक नमी बनी रहे।
बालों की नमी बनाए रखने के लिए बालां को ताजे या बहुत हल्के गुनगुने पानी से धोएं ताकि उनकी चमक और नमी बरकरार रहे।


सिर धोकर बाहर गीले बालों से कहीं न जाएं। ऐसा करने से बाल टूटेंगे नहीं।
बालों पर ब्लोड्रायर और आयरन का प्रयोग न करें क्योंकि इनसे बालों की नमी समाप्त हो जाती है। इससे बाल जल्दी डेमेज होते हैं। अगर ‘हीट थेरेपी’का प्रयोग करना भी पड़े तो पहले बालों पर कंडीशनर कर बाल गीले कर, सुखाकर फिर थेरेपी लें।


कुछ हेयर प्राडक्ट्स बालों को परिपूर्ण बनाते हैं जिनसे बालों की माइश्चराइजिंग भी हो जाती है।


सप्ताह में एक बार गुनगुने तेल की हल्के हाथों की उंगलियों के पोरों से मालिश करें।